द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-07-15 11:47:39
Advisory for farmers cultivating Maize and Soybean
मक्का- आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है, इसलिए जिन किसानों ने अभी तक मक्का की बुवाई नहीं की है, उन्हें सलाह दी जाती कि पर्याप्त वर्षा होने के बाद मक्का के साथ उडद की बुवाई करे। जिन किसानों ने पहले से ही बुवाई कर दी है उन्हें फसल में निराई गुडाई कर खरपतवार निकालने की सलाह दी जाती है।
सोयाबीन- जिन किसानों ने सोयाबीन की पहले से ही बुवाई कर चुके है उन्हें फसल में नमी संरक्षण हेतु निराई गुडाई कर खरपतवार निकालकर मृदा आच्छादन करने की सलाह दी जाती है। जहाँ सिंचाई की सुविधा हो वहां फसलों की जीवन रक्षक सिंचाई करें।