द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-10-30 14:07:22
Advisory for farmers cultivating Lentils, Pea and Okra
मसूर की दाल- मसूर की बुवाई करें, बुवाई हेतु मसूर की उन्नतशील किस्में- PL 406, PL 639, PL- 4,5,7,8, DPL-15, 62 आदि का चुनाव करें, मसूर हेतु बीज दर 30 से 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें तथा बुवाई 30 सेंटीमीटर पर करें।
मटर- दाल वाली गोल मटर की बोनी प्रजाति- Aparna, Malviya matar-5, DDR-23, Pant matar 13, 14, 25, 75 एवं सामान्य किस्म- Pant matar-42 का चुनाव कर इस माह बुवाई करें। मटर की बोनी प्रजाति हेतु बीज दर 100 से 125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा सामान्य किस्मों हेतु 75 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें तथा बुवाई 30 सेंटीमीटर की दुरी पर करें।
भिंडी- भिंडी के पत्ते काले पड़ने पर, दोपहर में पत्तियों के निचले हिस्से पर फफूंदनाशक का छिड़काव करें। Copper oxychloride का 0.3 प्रतिशत, Mancozeb 0.25 प्रतिशत के रूप में सुरक्षात्मक कवकनाशी का प्रयोग करें।