विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sugarcane.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-16 11:08:54

Advisory for farmers cultivating lentil, mustard and sugarcane crops

मसूर- मसूर की सामान्य बुवाई नवंबर में पूर्ण करें।

  • मसूर की उन्न्तशील प्रजातियों में Pant Masoor-8, Pant Masoor-7, Pant Masoor-6, DPL-7 आदि के बीज दर 30-40 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर रखें तथा बुवाई हेतु कतार से कतार की दूरी 25 सेंटीमीटर रखें।

सरसों- विलम्ब दशा में राई/सरसों की बुवाई नवंबर माह में भी कर सकते है। इस समय बुवाई हेतु वरदान व आर्शीवाद प्रजातियों का चयन करें तथा कतार से कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर रखना चाहिए। जमाव के 15 दिन बाद पौधो से पौधो की दूरी बिरलीकरण द्वारा 15 सेंटीमीटर कर दें।

गन्ना- नौलख गन्ने की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।