द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2022-01-01 10:41:10
Advisory for farmers cultivating Guava and Apple fruits
अमरुद- अमरुद में कैंकर नामक बीमारी से बचाने हेतु, फल लगने के बाद copper hydroxide का 2 ग्राम प्रति लीटर का छिड़काव करें।
बेर के आकार फूल आने के 50 दिन बाद फलों की बैगिंग करते समय फोम नेट का उपयोग करने से फल को चोट लगने से रोका जा सकता है।
सेब- सेब में कैंकर रोग की रोकथाम के लिए कटाई-छटाई के दौरान रोगी एवं कीट ग्रसित अथवा अवांछनीय शाखाओं को काटकर कीटनाशक तथा फफूंदीनाशक रसायनों का छिड़काव करें।