विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99carrot_gram_mustard.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-12-27 11:23:40

Advisory for farmers cultivating Gram, Tomato and Carrot

चना- आने वाले दिनों में पाले की संभावना है।

  • पाले से चने की फसल के बचाव हेतु किसानों को सलाह दी जाती है कि फसल में सिंचाई करें व 0.1 प्रतिशत गंधक का छिड़काव करें।

टमाटर- हवा में अधिक नमी के कारण टमाटर में झुलसा रोग आने की संभावना है अत: फसल की नियमित रूप से निगरानी करें।

  • लक्षण दिखाई देने पर Carbendazim @ 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी या Dithane-M-45 @ 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

गाजर- गाजर में बुवाई के 45 दिन बाद 66 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर देकर सिंचाई करें।