द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-26 10:47:03
Advisory for farmers cultivating Gram and Fenugreek
चना- चने में दाने बनने की अवस्था पर दूसरी सिंचाई करें।
चने में फली छेदक कीट के नियंत्रण हेतु फली लगने के बाद methyl parathion 2 प्रतिशत या quinalphos 1.5 प्रतिशत चूर्ण का 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर भूर कर डालें।
मेथी- मेथी की फसल पुष्पन अवस्था में है और इस समय तुलासिता रोग का प्रकोप हो सकता है।
इस रोग के बचाव के लिए Mancozeb 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।