विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99garlic_gram_potato.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-15 10:53:00

Advisory for farmers cultivating Garlic, Gram and Potato

लहसुन- लहसुन की फसल में थ्रिप्स का प्रकोप होने पर, fipronil 5 SC का 2 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।

चना- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है अतः किसान भाई खेत में नमी की कमी होने पर फसल में हल्की सिंचाई करें।

  • चने की विलम्ब से बुवाई माह के मध्य तक पूर्ण कर लें।
  • चने में Uday एवं Pant G 186 प्रजातियों का प्रयोग करें।

आलू- किसानों को सलाह दी जाती है कि यदि आलू के फसल की ऊंचाई 15-22 सेंटीमीटर हो गई है तो आलू में मिट्टी डालना शुरु कर दें तथा आवश्यकता होने पर 15 दिन पर यह प्रक्रिया दोबारा करें।