विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cucumber_plant_23th_aug.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-23 13:58:05

Advisory for farmers cultivating Cucumber, Ginger and Tomato

खीरा- सब्जी बेल को सहारा देकर सीधा रखने का प्रयास करें। फल को मिट्टी के संपर्क से दूर रखें। खीरा के तैयार फलों को बाजार में बिक्री करें।

अदरक- अदरक के पौधों में सॉफ्ट-रोग के प्रबंधन हेतु मिट्टी की जल निकासी में सुधार करें तथा 0.3 प्रतिशत कॉपर ऑक्सीक्लोराइड से ड्रेंचिंग करें और पूरी तरह से संकर्मित पौधों को हटा दें।

टमाटर- जिन किसान भाइयों की टमाटर की फसल में कॉलर रॉट की बीमारी दिखाई दे रही है वह बीमारी को नियंत्रित करने के अच्छी जल निकासी सुनिचिश्त करें व पानी का ठहराव न होने दें। Trichoderma @10 ग्राम प्रति लीटर पानी या carbendazim @ 1 ग्राम प्रति लीटर पानी से ड्रेंचिंग करें।