विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99caluiflower_onion_pea_and_chick_pea.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-10 10:35:39

Advisory for farmers cultivating Chick Pea, Onion, Vegetable Pea and Cauliflower crops

चना- सिंचित दशा में, चने की Kabuli Chana 1, 2 आदि प्रजातियों की बुवाई करें।

प्याज- किसान भाई मैदानी व तराई क्षेत्रों में प्याज की बुवाई करें।

मटर- अगेती मटर की देखभाल करें।

  • जिन क्षेत्रों में बुवाई नहीं हुई है वहां बीज की बुवाई करें।
  • तराई क्षेत्र में बुवाई द्वितीय सप्ताह तक अवश्य कर लें जिसके लिए 80-90 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है।

गोभी- गोभी की अगेती एवं मध्यम अगेती फसल की सिंचाई करें, खरपतवार निकालकर एवं तैयार फूलों को तोड़कर बाजार भेंजे।