विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99chick_pea_and_black_gram.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-10-19 11:13:29

Advisory for farmers cultivating Chick Pea and Black Gram crops

चना- संरक्षित नमी में चने की बुवाई शुरू करें।

  • चने की किस्में-  GNG 1581, GNG 1958, GNG 2144, CSJ 515 व Pratap Chana 1.
  • बुवाई से पहले बीज को 2 ग्राम 2 g bavistin, 6 ग्राम trichoderma एवं Rhizobium कल्चर से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।
  • बीज दर 70 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एवं कतार से कतार की दुरी 30 सेंटीमीटर रखें।

काला चना- मूंग व उड़द में फलियों का रंग भूरे से काला होने पर उनकी कटाई शुरू करें अन्यथा फलियां चटक कर बिखरने से उत्पादन में कमी हो सकती है।