द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-28 10:41:09
Advisory for farmers cultivating Cauliflower, Lemon and Capsicum crops
गोभी- फूलगोभी का भूरा होना या ब्राउन रोट, बोरान की कमी के कारण होता है, यह पानी से भरे क्षेत्रों पर दिखाई देती है और बाद में भूरे रंग में बदल जाती है। इससे बचाव हेतु, 1 किलोग्राम बोरेक्स को 500 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के 30 दिन बाद छिड़काव करें। रसायन का प्रयोग मौसम साफ़ होने पर करें।
नींबू- नींबू में सिट्रस कैंकर रोग की रोकथाम हेतु सर्वप्रथम एवं जो टहनियां तिरछी है उन्हें भी काटकर पौधों को सही आकार में देने के पचशात blue copper 3 ग्राम प्रति लीटर दवा के हिसाब से छिड़काव करें। ध्यान रहे की रोगग्रस्त टहनियों को पौधों से काफी दूर जलाकर नष्ट करें।
शिमला मिर्च- मैदानी क्षेत्रों में, शिमला मिर्च और टमाटर की मध्यमवर्गीय किस्मों की बुवाई करें।