द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-09-29 10:59:09
Advisory for farmers cultivating Cauliflower, Garlic and Colocasia vegetable
गोभी- सभी कोल फसलों की बुवाई और फूलगोभी की अनुशंसित किस्म (Pusa Snowball K-1) और 45x45 सेंटीमीटर की दुरी पर लगाएं।
लहसुन- खेत की तैयारी (2-3 जुताई) और खेतों में लहसुन की बुवाई से पहले मिट्टी में गोबर की खाद 8 क्विंटल प्रति बीघा और 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर डालें।
अरबी- लीफ ब्लाइट के नियंत्रण के लिए रोगग्रस्त पत्तियों को हटाकर मिट्टी में दबा दें। रोग को फैलने से रोकने के लिए खेत को साफ़ सुथरा रखें। Redomil gold को 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। खेत से अतिरिक्त पानी निकाल दें।