द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-02-14 12:39:24
Advice by expert for the Prevention of Purple Spots Disease in Onions
इन दिनों में प्याज की फसल को बीमारी से बचाने के लिए जानकारी निम्नलिखत है:
जामुनी धब्बों की बीमारी की रोकथाम के लिए प्याज की फसल को 600 ग्राम इंडोफिल एम 45 और 200 मि.ली. ट्राइटोन से या अलसी के तेल को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काएं।
यह छिड़काव तब ही करें जब बीमारी की निशानियां शुरू हो जाएं।
यह छिड़काव दस दिनों के फासले पर तीन बार या उससे ज्यादा बार करें।