द्वारा प्रकाशित किया गया था ਗੁਰੂ ਅੰਗਦ ਦੇਵ ਵੈਟਰਨਰੀ ਅਤੇ ਐਨੀਮਲ ਸਾਇੰਸ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਲੁਧਿਆਣਾ
पंजाब
2019-06-07 10:38:46
गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना के वैज्ञानिकों को पंजाब में डेयरी फार्मों पर अचानक पशुओं के बीमार होने के संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जानकारी के दौरान पता लगा कि इन पशुओं को खराब सब्जी, आलू, बासी रोटी और पराली खाने के लिए दी गई थी। इन्हे कोई हरे चारे की खुराक नहीं दी गई थी। इसके कारण पशुओं में अधरंग, बदहज़मी, साँस में रुकावट और बुखार जैसे लक्षण उभर आये हैं।
यूनिवर्सिटी के पशु बीमारी खोज केंद्र के इंचार्ज डॉ.कुलबीर सिंह संधू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खराब और बासी खुराक के कारण पशुओं में ज़हरवाद हो गया था जिसके कारण वह गंभीर बीमार हो गए थे। डॉ.संधू जी ने कहा कि पशु पालकों को यह सलाह दी जाती है कि पशुओं को रोटी, चावल, खराब आलू और सब्जियां खाने के लिए ना दें। ऐसी खुराक उनके लिए घातक साबित हो सकती है। पशुओं को ताजा चारा, उनके शरीर के अनुसार बनी खुराक ही देनी चाहिए। वेटरनरी यूनिवर्सिटी प्रत्येक उम्र, जाति और स्थिति के पशुओं के लिए सही खुराक के बारे में बताती रहती है। यदि किसी भी पशु पालक ने सलाह लेनी हो तो यूनिवर्सिटी हर समय उनके लिए हाज़िर है।