विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_and_oilseeds.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-03-26 09:35:25

गेहूं- किसानों को सलाह दी जाती है कि दानों के अंकुरण के दौरान तापमान में अत्यधिक वृद्धि को रोकने के लिए किसानों को आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जाती है।

  • 15gm salicylic acid को 450ml ethyl alcohol में घोलने के बाद 200 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव बालियों में दूध बनने पर करें।
  • इन दिनों में गेहूं की फसल का लगातार सर्वेक्षण करें।
  • यदि पीली कुंगी का हमला दिखाई दे तो फसल पर Custodia/Caviet/Opera/Tilt/Stilt/Bumper/Shine/Markzole @ 0.1 % or Nativo @ 0.06 % का छिड़काव करें।
  • करनाल बंट मुक्त बीज तैयार करने के लिए फसल पर सिफारिश किया उल्लिनाशक टिल्ट 25 ताकत की 200ml मात्रा 200 लीटर पानी में डालकर बालियां निकलने के समय छिड़काव करें।

तेलबीज- राई के चेपे की रोकथाम के लिए जब 40 से 50 प्रतिशत पौधे पर चेपा दिखाई दे तो 40gm Actara 25 WG (Thiamethoxam) या 400ml रोगर 30 EC (Dimethoate) या 600ml डरसबान/कोरोबान 20EC (Chlorpyrifos) को 80 से 125 लीटर पानी (फसल की स्थिति अनुसार) में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।