अद्यतन विवरण

5007-hari.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apnikheti
2018-05-08 05:34:13

हरी खाद के फायदे:

• हरी खाद ना सिर्फ नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थों का स्त्रोत है। बल्कि इसमें सूक्ष्म तत्व भी मौजूद होते हैं।

• हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी नर्म और भुरभरी होती है एवं मिट्टी की जल धारण क्षमता भी बढ़ती है।

• हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या एवं मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है।

• हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी में पैदा होने वाली बीमारियों में भी कमी आती है।

• यह खरपतवारों की वृद्धि रोकने में भी मदद करती है।