अद्यतन विवरण

1545-ora.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था अपनी खेती
2019-03-20 12:00:52

संतरों में पकते समय गीले बदबूदार निशान आ रहे हैं,उपाय

संतरों में पकते समय गीले बदबूदार निशान के उपाय सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • संतरों में पकते समय पानी शोषित बदबूदार निशान फाइटोप्थोरा नामक फफूंद के कारण आते हैं। यह ठंडे व अधिक नमी की दशा में जल्दी फैलते हैं। इसका प्रकोप जमीन के पास झुकी डालों के फलों में अधिक होता है।
  • फसल में सिंचाई का प्रबंधन ठीक रखें खेत को बहुत गीला न रखें। नीचे झुकी डालियों के फल लेने के बाद काट दें। फलों की तुड़ाई कुछ दिन रोक दें जिससे ग्रसित फल झड़ जायेंगे व तुड़ाई के बाद अच्छे फलों को ग्रसित नहीं करेंगे झड़े फलों में सफेद फफूंद उग आती है।
  • ग्रसित पौधों में ताम्र युक्त फफूंदी नाशकों का छिड़काव करें। पहला छिड़काव जुताई में कर लें फिर आवश्यकतानुसार छिड़काव करें।

स्रोत: Krishak Jagat