अद्यतन विवरण

7779-aalu.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
2021-02-01 14:31:42

मध्य फरवरी से मिलेगा आलू का मानक बीज

आलू की किस्में Foundation seed stage-II, Kufri Pukhraj, Kufri Jyoti, Kufri Sindhuri और Kufri Surya के प्रमाणित बीज पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीज फार्म, लाडोवाल में उपलब्ध है। इच्छुक किसान भाई इन किस्मों का बीज सहयोगी निर्देशक (बीज), पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पहले ही बुक करवा सकते हैं। बुकिंग के बिना बीज नहीं मिलेगा। इस लिए किसान भाइयों को अपील की जाती है कि आलू का बीज प्राप्त करने के लिए जल्दी से जल्दी से बुकिंग जरूर करवाएं और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करें।

फोन- 0161-2400898, 9877296788, 9464992257