• दीमक से बचाव के लिए खेत में कभी भी कच्ची गोबर नहीं डालनी चाहिए। कच्ची गोबर दीमक का प्रिय भोजन होता है।
• दीमक के नियंत्रण के लिए बीजों को बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी से उपचारित किया जाना चाहिए। एक किलो बीजों को 20 ग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी से उपचार करके बोयें।
• 2 किलोग्राम सूखी नीम के बीजों को कूटकर बिजाई से पहले एक एकड़ खेत में डालें।
• नीम केक 30 किलोग्राम को बिजाई से पहले प्रति एकड़ खेत में डालें।
• 1 किलोग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी और 25 किलोग्राम गोबर की गली सड़ी खाद में मिलाकर बिजाई से पहले खेत में डालना चाहिए।
• 1 किलोग्राम बिवेरिया बेसियाना फंगसनाशी को आवश्यकतानुसार पानी में घोलकर मटके में भरकर निचले हिस्से में सुराख करके सिंचाई के समय प्रति एकड़ में डालें।