फलमक्खी के मेगट फल के अंदर गूदे को खाते हैं ग्रसित फल सडऩे लग जाते हैं तथा कीट का विस्तार होने लगता है। इसके नियंत्रण के लिये निम्न उपाय करें।
ग्रसित फलों को एकत्रित करके नष्ट करते रहे।
फसल में गुड़ाई करते रहे ताकि भूमिगत शाखाएं बाहर आकर नष्ट हो जायें।
भूमि पर पड़े फलों को उलटा-पुलटा करता रहे।
नर कीट को आकर्षित करने के लिये संतरे का तेल पानी में मिलाकर चौड़े मुंह वाले बर्तन में खेत में जगह-जगह रखें।
वयस्क कीट को प्रलोभन से मारा जा सकता है। इसके लिये 1 किलो गुड़ को 20 लीटर पानी में घोल बनाकर इसमें 50 मि.ली. सिरका तथा 50 मि.ली. मेलाथियान भी डालें और खेत में जगह-जगह चौड़े मुंह के बर्तन में रखें।
मैलाथियान 50 ई.सी. का 0.05 प्रतिशत घोल का दो छिड़काव 15 दिनों के अंतर से करें।