अद्यतन विवरण

6834-146-1168x657.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था भूमि एवं जल संरक्षण विभाग,पंजाब
2022-07-07 10:31:59

ड्रिप इरीगेशन पर सब्सिडी के लिए आवेदन शुरू

पानी बचाने के लिए पंजाब सरकार की विशेष पहल के तहत सरकार ड्रिप सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए किसानों को 80% सब्सिडी दे रही है।
अनुसूचित जाति के किसानों, महिला किसानों और छोटे/सीमांत किसानों को इसके लिए 90% सब्सिडी मिलेगी।
पंजाब का भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक
tupkasinchayee.punjab.gov.in
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसान अपने नजदीकी भूमि एवं जल संरक्षण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
1 आधार कार्ड/पहचान प्रमाण
2 पासपोर्ट साइज फोटो
3 जमाबंदी
4 अनुसूचित जाति/सीमांत किसान का प्रमाण पत्र
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: मुख भूमि पाल, पंजाब
एस.सी.ओ.: 50-51, सेक्टर: 17-ई, चंडीगढ़, फोन नंबर: 0172-2716158, 2704857
ईमेल: dswc.punjab@punjab.gov.in
वेबसाइट: http://dswcpunjab.gov.in