अद्यतन विवरण

4966-okra.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था अपनी खेती
2019-03-18 12:14:48

जायद की भिन्डी में अच्छी पैदावार के लिये क्या करें

बरसात की भिंडी की तुलना में जायद की भिंडी अच्छा उत्पादन देने में सक्षम रहती है जिसका मुख्य कारण वातावरण है आपको अच्छे उत्पादन के लिये निम्न करना होगा।

  • फल एवं तना छेदक कीट से बचाव हेतु डायमिथियेट 30 ई.सी. की 0.03 प्रतिशत मात्रा (एक लीटर पानी में 3 मि.ली. दवा) अथवा फेनवेलरेट 20 ई.सी. की 0.01 प्रतिशत की मात्रा (एक लीटर पानी में 1 मि.ली. दवा) के घोल का छिड़काव करें।
  • खेत के आसपास खरपतवार नष्ट करें।
  • सफेद मक्खी से बचाव हेतु डायजिनान 20 ई.सी. की 1200 मि.ली. मात्रा/हेक्टर के हिसाब से छिड़काव करें।
  • भभूतिया रोग से बचने के लिये सल्फेक्स 2 ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • यूरिया की टाप ड्रेसिंग तथा सिंचाई प्रबंधन समय-समय पर करें।

स्रोत: Krishak Jagat