अद्यतन विवरण

2731-madhya_pardesh_govt.png
द्वारा प्रकाशित किया गया था प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश सरकार कृषि कल्याण मंत्रालय और कृषि विभाग, भोपाल
2020-04-08 13:15:13

गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन हार्वेस्टर और ऑपरेटरों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

कोरोना वायरस के कारण मध्य प्रदेश में पंजाब से गेहूं की कटाई करने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर और उनके ऑपरेटरों को आने में मुश्किल हो रही है।

इसलिए यह कंबाइन हार्वेस्टरों के संचालकों और उनसे जुड़ी सभी एजेंसियों से अपील की जाती है कि अगर उन्हें कोई समस्या आ रही है तो कॉल सेंटर नंबर 0755-2550495 पर संपर्क करें या मोबाइल नंबर 96179-98791 पर व्हाट्सऐप करें, ताकि राज्य में आने में उन्हें जो समस्या आ रही है, उसका समाधान किया जा सके।