द्वारा प्रकाशित किया गया था Mehak Singh Muzaffarnagar
2020-10-01 15:13:59
गाजर की उन्नत किस्में
हाईब्रिड नंबर 1- इस किस्म के गाजर गहरे नारंगी रंग के होते है। गाजर की लंबाई 7 से 9 इंच की होती है। जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की पहाड़ियों, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल में खेती के लिए यह उपयुक्त किस्म है।
पूसा असिता- इस किस्म को वर्ष 2008 में विकसित किया गया था। यह किस्म सितंबर से अक्टूबर में बुबाई के लिए उपयुक्त यह किस्म 90 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रति एकड़ उपज 100 क्विंटल तक होती है।