अद्यतन विवरण

2144-ppcb.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था साइंस, टेक्नोलॉजी और वातावरण विभाग, पंजाब पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड
2019-11-06 14:10:45

किसान भाइयों को पराली ना जलाने की अपील

किसान भाइयों को पराली ना जलाने की अपील करते हुए सूचित किया जाता है कि आदरणीय सुप्रीम कोर्ट की रिट पटीशन के आदेश के अनुसार:

1. हर गांव का सरपंच और उस क्षेत्र के एस.एच.ओ. पराली को आग लगाने वाले किसानों की लिस्ट बनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आगे से आग ना लगे।

2. वायु प्रदूषण की ऐसी स्थिति ना हो और इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाये जाएं।

3. पराली को लगाई जाती आग को ना रोक पाने के लिए गांव स्तरीय नाकामी की ज़िम्मेवारी निर्धारित की जाएगी।

उपरोक्त आदेश के अनुसार सभी किसानों को पराली ना जलाने के लिए अपील की जाती है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।