अद्यतन विवरण

6157-sar.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apnikheti
2018-03-20 06:47:44

क्या सरसों के तेल के द्वारा किया जा सकता है गाभिन पशु का टैस्ट ?

आजकल पशु पालकों को यह समस्या बहुत है कि टीका भरवाने के बाद पशु रह गया या नहीं और कई बार तो वैटनरी डॉक्टर भी गाभिन पशु को 2-3 महीनों के बाद गाभिन की जांच करने से आनाकानी करते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक घरेलू तरीका घूम रहा है जिससे गाभिन पशु को बड़े आसान तरीके से चैक किया जा सकता है पर यह तरीका काम करता भी है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई। अपनी खेती के इस पेज पर बहुत सारे बुद्धिमान डॉक्टर और सफल डेयरी के व्यवसाय से जुड़े किसान भाई शामिल हैं। आप में से यदि किसी पशु पालक ने यह तरीका प्रयोग किया है या इस संबंधी कोई राय देना चाहता है तो थोड़ा सा समय निकालकर अपना तज़ुर्बा बतायें ताकि अन्य किसान भाई भी बेफिक्र होकर इसका फायदा उठा सकें। तरीका क्या है आप नीचे पढ़ सकते हैं।

यह है तरीका

इस तरीके के अनुसार जब पशु को क्रॉस करवाया या टीका भरवाये 40 दिन हो जायें तो उसके बाद पशु के पेशाब को खुले बर्तन में डाल लें और उसमें 1 चम्मच सरसों का तेल डाल दें। इसके बाद ध्यान से चैक करें यदि सरसों का तेल उसमें एक टिक्की की तरह जम जाये तो पशु ठहर गया है पर यदि तेल की बूंदें बिखर जायें तो समझ लें कि पशु खाली है।..