अद्यतन विवरण

1653-dudh.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था GADVASU
2018-05-28 06:44:21

क्या इस तरह पशुओं के दूध में छिद्दियां और खून को रोकना है संभव ?

पशुओं में आजकल सबसे ज्यादा समस्या है थनों की समस्या। इसके कई कारण हो सकते हैं और कुछ अपनी भी लापरवाही होती हैं। कारण चाहे कोई भी हो पर नुकसान पशु को भी होता है और उसके मालिक को भी क्योंकि पशु का रेट पशुओं के थनों पर निर्भर करता है। दवाइयां बाजार में बहुत आ चुकी हैं कई बार हज़ारों रूपये खर्च करके थी पशु पालक के हाथ निराशा लगती है। आजकल के टेक्नोलॉजी वाले समय में बज़ुर्गों के बताये नुस्खे भी सोशल मीडिया के द्वारा घूम रहे हैं। ऐसी ही दूध में छिद्दियां और खून आने की समस्या का देसी इलाज आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। वास्तव में यह कितना असरदार है यह आप पर निर्भर करता है, जो भी सूझवान डेयरी किसान या डॉक्टर अपनीखेती पेज से जुड़े हैं वे अपना तर्ज़ुबा बतायें और जिन्होंने इसे प्रयोग नहीं किया वे किसी डॉक्टर की सलाह से भी इसे प्रयोग करें।

पशुओं के दूध में खून और छिद्दियां रोकने के लिए क्या है नुस्खा

1. 50 ग्राम सफेट फिटकरी 

2. 100 ग्राम डेटोल का घोल

3. 1 आटे का पेड़ा

सबसे पहले 50 ग्राम सफेद फिटकरी की भूनी हुई खिल बनानी है और 100 ग्राम डेटोल का घोल डालकर फिटकरी की खिल को बारीक पीस कर आटे में गूंथ कर पेड़ा बनाकर 150 ग्राम की खुराक बनाकर 3 टाइम देना है मतलब कि एक खुराक सुबह, फिर शाम को और फिर अगले दिन सुबह। 3 टाइम देने के बाद परिणाम मिल जायेगा। 

पुन निवेदन है कि इसे शेयर करने का उद्देश्य आपकी राय और तज़ुर्बा जानना है, किसी तरह के नुकसान से बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह लें।