अद्यतन विवरण

8226-PAU_KISAN_MELA.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2020-03-07 11:11:01

पीएयू के किसान मेले हुए मुल्तवी

भारत और पंजाब सरकार की तरफ से क्रोनावायरस को देखते हुए जारी किए आदेशों को ध्यान में रखते हुए पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने अपने खरीफ के सभी किसान मेले मुल्तवी करने का फैसला लिया है। किसान मेलों की श्रृंखला में 12 मार्च को यह मेले गुरदासपुर और फरीदकोट, 17 मार्च को रौणी पटियाला, 20-21 मार्च को लुधियाना और 25 मार्च को बठिंडा में लगने थे।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीएयू के निर्देशक पसार शिक्षा डॉ.जसकरन सिंह सिंह माहल जी ने बताया है कि यह फैसला वाइस चांसलर डॉ.बलदेव सिंह ढिल्लों की प्रधानगी में हुई एक मीटिंग में सर्वसम्मति से चीफ मेडिकल अफसर डॉ.पूनी भी मौजूद थे।

डॉ.माहल जी ने कहा कि हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है कि ऐसी स्तिथि में हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होनें स्पष्ट किया कि किसान भाइयों की खरीफ की बिजाई की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र/क्षेत्रीय खोज केंद्र के बीज स्टोर पर बीज, बायो उर्वरक और खेती साहित्य मिलते रहेंगे। पीएयू के गेट नंबर एक पर बीज और खेती साहित्य की दुकानें सप्ताह के सात दिन खुली रहेंगी। उन्होंने विशवास दिलाया कि किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।