विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_cattle_summer.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था डॉ.वाई.एस. उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी सोलन
पंजाब
2022-05-11 16:31:57

What to do these days to save animals in Summer

पशु पालन: इन दिनों डेयरी जानवरों के आहार में कैल्शियम सप्लीमेंट को विशेष रूप से चावल के भूसे में शामिल करें जिससे उनके शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होगी और आंतों के रोग भी पशु से दूर रहते हैं।

  • दिन में पशु को शेड के अंदर ही रखें।
  • गर्मियों के दिनों में पशुओं के दूध में कमी आ सकती है। इन दिनों में पशुओं को बढ़िया शेड, पानी और वेंटिलेशन सिस्टम प्रदान करने की सलाह दी जाती है।
  • चिचड़ों से बचाव के लिए 1 लीटर पानी में 2-2.5 मिली की दर से Cypermethrin का प्रयोग करें।