विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_wheat_bfgh_(1).jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2023-02-20 15:58:51

Weed control of grass in wheat crop

गेहूं: गेहूं की फसल में जहां घास कुल के खरपतवारों में 2-3 पत्तियां आ गई हों, तो उनके नियन्त्रण के लिए वेस्टा नामक रसायन की 16 ग्राम मात्रा 30 लीटर पानी में घोलकर प्रति कनाल की दर से छिड़काव करें। परन्तु जहां घास कुल के खरपतवारों के साथ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की समस्या भी हो, वहां क्लोडिनाफॉप की 24 ग्राम (10 डब्ल्यू. पी.) या 16 ग्राम (15 डब्ल्यू.पी.) प्रति कनाल व उसके पश्चात 2, 4-डी (80 डब्ल्यू. पी.) की 50 ग्राम प्रति कनाल का 30 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। 2,4-डी का छिड़काव क्लोडिनाफॉप के छिड़काव के 2-3 दिन के बाद करें।