द्वारा प्रकाशित किया गया था चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2020-03-23 11:41:35
Tips for maintenance of mango and citrus gardens
आम तथा नींबू में पुष्पन के दौरान सिंचाई न करें तथा मिलीबग व होपर कीट की निगरानी करते रहें। पौधों के तोलिये बनाएं और खरपतवार निकाल कर कांट छांट कर दें व खाद डाल दें। आम के बगीचों में यदि गुच्छा रोग दिखाई दे तो पुष्प गुच्छ को काट कर नष्ट कर दें एवं फुदका कीट की निगरानी करें। पौध में कलम से नीचे निकलने वाली क्रुम्बलों को नष्ट करें। नींबू प्रजाति के पौधों में लीफ माईनर कीट तथा सीटरस कैंकर रोग लगने की संभावना है। मिलीबग के बच्चे जमीन से निकलकर आम के तनों पर चढ़ने से रोकने हेतु किसान भाई जमीन से 0.5 मीटर की ऊंचाई पर आम के तने के चारों तरफ 25 से 30 से.मी. चौड़ी अल्काथीन की पट्टी लपेटे। तने के आस पास की मिटटी की खुदाई करें जिससे उनके अंडे नष्ट हो जाएंगे।