द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-05-20 08:45:24
Things to keep in mind while preparing vegetable seedlings
सब्जियां: टमाटर, बैंगन, लाल मिर्च तथा शिमला मिर्च आदि सब्जियों की पौध तैयार करते समय ध्यान रखें कि कमरतोड़ रोग पौध को नष्ट न कर दे। पौध को इस रोग से बचाने के लिए क्यारियों को फार्मलीन (1 लीटर फार्मलीन प्रति 8 लीटर पानी) से बिजाई से 15-20 दिन पहले शोधित करें। इस रोग के कारण बीज से पौधा बनते ही मुरझा जाता है। क्यारियों को 25 ग्राम मैनकोजैब (इण्डोफिल एम-45) और 5 ग्राम कार्बेण्डाजिम (बैवीस्टीन) को 10 लीटर पानी में घोल बनाकर पौध निकलने पर रोग के लक्षण देखते ही करें।