द्वारा प्रकाशित किया गया था डॉ वाई.एस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी, सोलन
पंजाब
2022-10-13 13:20:43
Suggestions for preventing lumpy skin disease in animals
पशु पालन: किसानों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से लंम्पी स्किन रोग के खिलाफ पशुओं की निगरानी करें।
यह रोग मक्खियों, मच्छरों और चिचड़ के माध्यम से पशुओं में तेजी से फैलता है। इसके कारण पूरे शरीर में नरम छाले जैसे गांठें, बुखार, नाक बहना, आँखों से पानी आना, लार आना, दूध उत्पादन कम होना और खाने में कठिनाई होती है।
समय पर पशुओं का इलाज करें और बीमारी के खिलाफ टीकाकरण करें। रोग के लक्षण दिखाई देने पर बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग कर दें।