विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_1235.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-04-07 10:34:25

Some important tips for potato and tomato cultivation

आलू: घाटियों में आलू की फसल में झुलसा बीमारी से बचाव के लिए 0.25 प्रतिशत इण्डोफिल-45 का घोल बनाकर छिड़काव करें, सिंचाई करें व 50 किग्रा यूरिया/हैक्टेयर की दर से खड़ी फसल में डालें। खेत की तैयारी के समय 200 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद डालें ताथा उपलब्धतानुसार आखिरी जुताई पर रासायनिक उर्वरक का भी प्रयोग करें तथा 60 सेंटीमीटर की दूरी पर मेड़ बनाकर इन पर 15 सेंटीमीटर की दूरी पर बीज बोयें।

टमाटर: घाटी क्षेत्रो में यदि टमाटर की पौध तैयार हो गई हो तो संस्तुति के अनुसार पौध रोपण करें। मध्यम ऊंचे पर्वतीय घाटी क्षेत्रो में टमाटर के बीज की बुवाई पाॅलीहाउस या पाॅलीनेट के भीतर करें। पूर्व में बोई गई फसल में आवश्यमतानुसार निराई-गुड़ाई व सिंचाई करें। झुलसा बीमारी से बचाव के लिए 0.25 प्रतिशत इण्डोफिल-45 नामक दवा का घोल बनाकर एक छिड़काव करें।