विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_maize_.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2022-08-05 15:12:43

Prevention of stem rot disease in maize crop

मक्की: मक्की में तना सड़न रोग की रोकथाम के लिए 16.5 कि.ग्रा. ब्लीचिंग पाउडर प्रति हैक्टेयर की दर से रोगग्रस्त पौधों के पास मिट्टी में मिलायें तथा पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध करें। प्रदेश के निचले पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों मक्का में फाल आर्मी वर्म कीड़े का प्रकोप हो रहा है। यह कीट पत्तों में सुरंगें बनाता है तथा भुट्टों में घुसकर दानों को खा जाता है। कीट के नियन्त्रण हेतु क्लोरेनटीनीलीपेरोल 0.40 मि.ली. या ईमामैक्टिन बेंजोएट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी का पूरे पौधे पर छिड़काव करें।