द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2022-08-02 12:51:16
Prevention of fruit rot disease in Tomato, Brinjal and Capsicum
सब्ज़ियां: टमाटर, बैंगन और शिमला मिर्च में पत्ता धब्बा एवं फल सड़न रोग की रोकथाम के लिये 2.5 ग्राम रिडोमिल एम. जैड. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
बैंगन में फल छेदक कीट की रोकथाम के लिए 2.0 ग्राम कार्बेरिल 50 डब्ल्यू. पी. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
टमाटर तथा बैंगन के खेतों में भी यौन गन्ध ट्रैप (25 प्रति हैक्टेयर) लगायें। तैयार फलों को छिड़काव से पहले ही तोड़ लें बाकी तुड़ाई 10 दिन बाद करें।