विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_Capsicum_tomato_Brinjal_yoyo.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2022-08-02 12:51:16

Prevention of fruit rot disease in Tomato, Brinjal and Capsicum

सब्ज़ियां: टमाटर, बैंगन और शिमला मिर्च में पत्ता धब्बा एवं फल सड़न रोग की रोकथाम के लिये 2.5 ग्राम रिडोमिल एम. जैड. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

  • बैंगन में फल छेदक कीट की रोकथाम के लिए 2.0 ग्राम कार्बेरिल 50 डब्ल्यू. पी. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
  • टमाटर तथा बैंगन के खेतों में भी यौन गन्ध ट्रैप (25 प्रति हैक्टेयर) लगायें। तैयार फलों को छिड़काव से पहले ही तोड़ लें बाकी तुड़ाई 10 दिन बाद करें।