विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99fall_aryworm.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2023-08-02 11:34:15

Prevention of fall armyworm in Maize

  • फॉल आर्मी वर्म आजकल मक्का का एक गंभीर कीट है।
  • इस कीट की निगरानी के लिए 4 ट्रैप प्रति एकड़ की दर से फेरोमोन ट्रैप लगाएं।
  • अंडे और लार्वा को कुचलकर नष्ट कर दें।
  • यदि संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक है, तो नीम के बीज की गिरी का अर्क 5 मिली/लीटर या क्लोराट्रिनिलिप्रोल 18.5 एससी @ 0.4 | मिली/लीटर का छिड़काव करें।