द्वारा प्रकाशित किया गया था चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2023-10-23 13:23:57
Prevention of Blister Blight in Tea Crop
पत्ती की तुडवाई ठीक स्तर पर 8-10 दिन के अन्तराल पर करें करें ताकि अच्छी प्रतिशाता मिले जहाँ कहीं छाया हो पौधों की काट छांट कर दें ताकि पौधों को अच्छी धुप मिले।
पत्ती की तुडवाई ठीक स्तर पर करें ताकि अच्छी प्रतिशाता मिले।
यह मौसम बलिस्टर ब्लाइट के हमले के लिए अनुकूल है।
रोकथाम के लिए Calixin @ 0.2% Folicure 0.1% का स्प्रे कर की सलाह दी जाती है।