मक्की- आने वाले दिनों में साफ़ मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाई मक्की की कटाई कर लें।
बाग़बानी- अमरूदों के बागों में रसायनिक खादों की दूसरी किश्त तौर पर यूरिया 500 ग्राम और 1250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट और 750 ग्राम मयूरेट आफ पोटाश खाद प्रति पौधें डालें।
आम के पौधों की रोगी टहनियों को गुच्छा-मूँछ की रोकथाम के लिए टहनियों से उतारकर जला दें और 100 ग्राम Napthalene Acetic Acid को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।