विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99makephotogallery.net_1602052927.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-10-07 12:12:43

PAU Advisory for maize and horticulture crops

मक्की- आने वाले दिनों में साफ़ मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाई मक्की की कटाई कर लें। 

बाग़बानी- अमरूदों के बागों में रसायनिक खादों की दूसरी किश्त तौर पर यूरिया 500 ग्राम और 1250  ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट और 750 ग्राम मयूरेट आफ पोटाश खाद प्रति पौधें डालें।

  • आम के पौधों की रोगी टहनियों को गुच्छा-मूँछ की रोकथाम के लिए टहनियों से उतारकर जला दें और 100 ग्राम Napthalene Acetic Acid को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।