विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99makephotogallery.net_1602051291.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-10-07 11:49:24

PAU advisory for farmers

गेहूं- सिंचित हालातों में गेहूं की उन्नत PBW 343, उन्नत PBW 550, PBW 1 Zinc, PBW 725, PBW 677, HD 3086, WH 1105, PBW 621, HD 2967 और बडानक गेहूं  की  WHD 943 and PDW 291 किस्में की बिजाई के लिए बीज का इंतजाम कर लें।

कपास- आने वाले दिनों में खुश्क मौसम को ध्यान में रखते हुए नरमे की चुगाई पूरी कर लें। 

धान- किसान भाईओं को सलाह दी जाती है कि आने वाले दिनों में खुश्क मौसम को ध्यान में रखते हुए धान की तैयार हुई फसल की कटाई कर लें।

बासमती- बासमती को भुरड़ रोग से बचाने के लिए 500 ग्राम Indofil Z-78 or 200 मिलीलीटर Amistar Top को 200 लीटर पानी में घोलकर फसल को गोभ में आने और बालियों के निकलते समय छिड़काव करें। 

गन्ना- गन्ने की फसल के पास से बरु के पौधों की पुटाई कर लें क्योंकि इन पौधों से जूं गन्ने की फसल में फैलती है। 

  • गन्ने के घोड़े को रोकथाम के लिए 600 मिलीलीटर chlorpyriphos 20 EC 400 लीटर पानी प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।