विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99livestock_solan_07th_sep.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-09-07 08:38:43

Livestock farmers should take special care of these things

गाय- पशुशाला के आसपास पानी के ठहराव से बचने के लिए देखभाल की जानी चाहिए और साथ ही पशुशाला के अंदर नमी से बचने की सलाह दी जाती है।

  • पशुओं को थनैला के संक्रमण से बचने के लिए पशुओं के थनों को Iodophor antiseptic घोल (डीपल) में 1 से 2 मिनट के लिए डुबोकर रखें और पशुओं को आधा घंटा खड़े रहने दें और मिश्रित हरी घास और सूखा चारा खाने को दें।