विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99livstock_chilli_capsicum.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-02 12:54:29

Livestock farmers and farmers doing capsicum and chilli farming should pay attention

शिमला मिर्च- पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला मिर्च की फसल  में बरसात के दौरान जल निकास की समुचित व्यवस्था रखें तथा समय-समय पर फलों की तुड़ाई करें।

मिर्च- मिर्च की फसल में जल निकास की उचित व्यवस्था करें, क्योंकि खेत में 24 घंटे में पानी रहने से फसल सूख जाती है।

पशुपालन- पशुओं को बारिश का पानी नहीं पिलाना चाहिए। पशुओं को संक्रमक रोग से बचाने हेतु टीकाकरण करवाएं।