द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2023-02-07 13:32:16
Important points to increase yield in vegetable production
सब्ज़ी उत्पादन: सब्ज़ी में पंक्तियों के बीच खाली जगह पर घास फूस आदि का मल्च या बिछोना बना डालने से पैदावार में बढोतरी होती है, किसान भाई सब्जियों की निराई-गुड़ाई करके खरपतवारों को हटाए। 15 से 25 दिन की सब्जियों में नत्रजन बची हुई मात्रा का छिड़काव करें। सब्जी की नर्सरी को घास व पॉलीशीत से ढकने की सलाह दी जाती है। वह सब्ज़ी के खेतों में जल निकासी सुनिश्चित करें।