द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-06-16 14:41:58
How to treat soybean seeds before sowing
सोयाबीन: किसानों को सोयाबीन की अनुशंसित किस्में जैसे पालम सोया, हारा सोया, हिम सोया आदि की उचित मिट्टी की नमी पर बुवाई के लिए सलाह दी जाती है। बीज दर 6 किग्रा/बीघा है। बुवाई से पहले बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करें। इसके लिए आधा लीटर पानी में 250 ग्राम गुड़ मिलाएं, फिर इसमें राइजोबियम कल्चर (250 ग्राम) डालें। 10 किलो बीज को अच्छी तरह घोल के साथ मिलाएं फिर बीज को साफ़ कपड़े या चादर में डाल कर छाया में सुखाएं, फिर बिजाई करें।