विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_gulli_danda.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था डॉ वाई.एस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी, सोलन
पंजाब
2023-01-18 13:08:18

Gulli danda (phalaris minor) weed control in wheat crops

गेहूं (निचली पहाड़ी) जुताई अवस्था (30-45 दिन): खेत में निराई-गुड़ाई करें। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे गेहूं की फसल में गुल्ली डंडा के प्रकोप की निगरानी करें। कीट का प्रकोप होने पर 160 ग्राम टोपिक 15 डब्ल्यू पी (क्लोडिनाफॉप) / 400 मिलीलीटर एक्सियल 5 ई सी (पिनोक्साडेन) को 150 लीटर पानी में मिलाकर पहली सिंचाई के बाद बुवाई के 30-35 दिन बाद तक छिड़काव करें। गेहूं की फसल में पीले रतुआ की रोकथाम के लिए निगरानी करें।