द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-06-14 11:36:32
Fruit fly control in Pumpkin vegetables and tomatoes
खीरा: कददूवर्गीय सब्जियो जैसे की खीरा, लौकी, घिया आदि में हानिकारक कीटो व बीमारियो की निगरानी करें व बेलों को ऊपर चढ़ाने की व्यवस्था करें। कददूवर्गीय सब्जियों और टमाटर में फल मक्खी के नियंत्रण के लिए 2 पालम फल मक्खी ट्रैप प्रति बीघा की दर से खेत में लगाए। साथ ही 30 मिलीलीटर + 150 ग्राम गुड़ प्रति पंप (15 लीटर) की दर से छिड़काव करे और 1 बीघा के लिए 4 पंप लगेंगे।