द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-07-30 12:34:53
Farmers doing Soybean and Blackgram farming should look into this
सोयाबीन- जिन किसानों ने सोयाबीन की पहले से ही बुवाई कर दी है, उन्हें फसल में नमी संरक्षण हेतु निराई-गुडाई कर खरपतवार निकालने की सलाह दी जाती है।
खरपतवार नियंत्रण हेतु imazethapyr 750 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई के 14 से 24 दिन पर छिड़काव करें।
उड़द- उड़द में पत्तियों का रंग चितकबरा पीला दिखाई देते ही रोगग्रस्त पौधों को उखाड़कर नष्ट करें व dimethoate 30 EC @ 2.0 मिलीलीटर प्रति लीटर या acetamiprid 20 SP @ 0.3 ग्राम प्रति लीटर की दर से आसमान साफ़ एवं मुद्रा में पर्याप्त नमी होने पर ही छिड़काव करें।