विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99maize_and_pearl.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था ICAR- Indian Agriculture Research Institute, PUSA, New Delhi
पंजाब
2021-07-29 13:57:52

Farmers doing Paddy and Maize farming should look into this

मक्का- किसानों को सलाह है कि इस सप्ताह मक्का की बुवाई अतिशीघ्र करें।

  • संकर किस्में - ए एच-421 व ए एच-58 तथा उन्नत किस्में पूसा कम्पोजिट-3, पूसा कम्पोजिट-4,बीज की मात्रा 20-30 किलोग्राम/हेक्टेयर रखें।
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60-75 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 18-25 सेंटीमीटर रखें।
  • मक्का, ज्वार एवं बाजरे में खरपतवार नियंत्रण के लिए एट्राजिन 1 से 1.5 किलोग्राम/हेक्टेयर 800 लीटर पानी में घोल कर मौसम साफ होने पर छिडकाव करें।

बाजरा- किसानों को सलाह है कि बाजरे (किस्में-संकर बाजरा पूसा-605, संकर बाजरा पूसा-415, संकुल बाजरा पूसा-383, एच.एस.वी-67) की बुवाई अतिशीघ्र करें।

  • बीज को उपचारित करना आवश्यक है विशेष रूप से अरगट रोग के रोकथाम के लिए 10 % नमक के घोल में बीजों को भिगो दें तथा ऊपर आए हुए खराब व हल्के बीजों को निकालकर फेंक दें।
  • इसके उपरांत बीजों को थीरम या बावस्टिन दवाई 2.0 ग्राम/किलोग्राम की दर से उपचारित करे ताकि बीज जनित रोग खत्म हो जाएं।