द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-07-14 12:34:45
Fall armyworm pest monitoring in maize crop
मक्का की बुवाई: खेतों में उचित जल निकासी करें। सभी खरीफ फसलों में निराई-गुड़ाई करनी चाहिए फॉल आर्मी वर्म आजकल मक्का का एक गंभीर कीट है। इस कीट की निगरानी के लिए 4 ट्रैप प्रति एकड़ की दर से फेरोमोन ट्रैप लगाएं। अंडे और लार्वा को कुचलकर नष्ट कर दें। यदि संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक है, तो नीम के बीज की गिरी का अर्क 5 मि.ली./लीटर या क्लोराट्रिनिलिप्रोल 18.5 एससी @ 0.4 मि.ली./लीटर का छिड़काव करें।