द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-07-27 15:12:49
External Diet for Honey Bees
मधु मक्खी पालन: मधु मक्खीयों के कमजोर गृहों को बनावटी खुराक 50 प्रतिशत चीनी व 50 प्रतिशत गुड़ का घोल बनाकर दें। ततैईयों रिन्गलों से बचाब करें और फ़ाउल ब्रूड रोग के प्रति सचेत रहे। मौनालय के आस-पास घास व खरपतवार नियंत्रण रखें, तापमान में बढ़ रहा है पैकिंग निकाल दें, समय-समय पर अतिरिक्त फ्रेम डाल दें ताकि मधु मक्खियां अपनी बढोतरी कर सके। मौन गृहों को छायादार जगह में रखें दिन में पानी भी छिडकें। बक्सों में पानी का प्रवेश कम करके कॉलोनियों को बारिश से बचाएं।